.पुलिस परेड ग्राउंड में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
सतना – शुक्रवार को सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी संबंधी बैठक हुई जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड सतना में आयोजित किये जाने एवं जिला मुख्यालय के समारोह में प्रातः 9 बजे कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किये जाने की जानकारी दी गई। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होने संपूर्ण गरिमा के साथ पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम किये जाने के निर्देश भी दिये हैं एवं पिछले वर्ष की तरह परेड ग्राउंड की साज-सज्जा लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिला मुख्ययालय, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय समारोह में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड द्वारा संयुक्त परेड का आयोजन किया जायेगा।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवेश सिंह बघेल सहित एसडीएम
राहुल सिलाडिया, एलआर जांगडे, आरएन खरे सहित विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।