.नगर निगम में 200 आउटसोर्स भर्तियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
.कर्मचारी संघ नें दिया महापौर को ज्ञापन
सतना – शुक्रवार को नगर निगम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आउटसोर्स एजेंसीज के माध्यम से की जा रही 200 कर्मचारियों की भर्ती के विरोध में कर्मचारी संघ नें प्रदर्शन किया एवं महापौर को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कर्मचारी संघ की प्रमुख चिंता है कि आउटसोर्स भर्तियों से नगर निगम के खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा इससे न केवल निगम की वित्तिय व्यवस्था प्रभावित होगी बल्कि वर्तमान में कार्यरत मास्टर रोल एवं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी।
पूरे मामले की जांच होगी – महापौर
कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन मामले में सतना महापौर योगेश ताम्रकार नें कहा कि नगर निगम नें दो निजी संस्थाओं को आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती का टेंडर दिया गया है। इस मामले पर मैं आश्वासन देता हूं कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी एवं उचित निर्णय लिया जाएगा।