नेशनल स्टार्टअप डे पर लिटिल सीईओ ऑफ सतना में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.15 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए 150 से अधिक आइडिया

.मेयर नें किया विजेताओं को पुरस्कृत

सतना – 16 जनवरी नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर स्मार्ट सिटी इन्क्यूवेशन सेंटर में गुरूवार को लिटिल सीईओ ऑफ सतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 15 शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं नें हिस्सा लेकर 150 से अधिक आईडिया प्रस्तुत किया। बताते चलेॉ स्कूली छात्र-छात्राओं की उद्यमशीलता को विकसित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम अयोजित किया गया था। स्मार्ट सिटी इन्क्यूवेशन टीम द्वारा शहर के शासकीय एवं निजी स्कूलों में बूट कैंप लगाकर छात्रों को स्टार्टअप बिजनेस एवं कार्यक्रम की जानकारी दी गई। 15 स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा 150 से अधिक आइडिया का प्रेजेंटेशन देने के बाद ज्यूरी द्वारा शार्टलिस्ट कर 3 विजेताओं का चयन किया गया जिनको सतना महापौर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी रहे उपस्थित

कलेक्टर एवं चेयरमैन स्मार्ट सिटी अनुराग वर्मा के निर्देशन में लिटिल सीइओ ऑफ सतना आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि सतना महापौर योगेश ताम्रकार रहे एवं अन्य अतिथि के रूप में स्मार्ट सिटी ईडी शेर सिंह मिणा, एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ई-गवर्नेस मैनेजर दीपेन्द्र सिंह राजपूत, आयुषी जैन, संजना सिंह एवं विष्णुकांत चौरसिया रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *