.हिंदी में जीरो नंबर मिलने पर गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन
.एनएसयूआई कार्यकर्ताओं नें बाहर पिटा ढोल
सतना – गुरूवार को शहर के सरकारी गर्ल्स कॉलेज में बीएससी और बीकॉम की छात्राएं एनएसयूआई के नेतृत्व में ढोल नगाडों के साथ खराब रिजल्ट के विरोध में प्रिंसिपल को चुडियां पहनाने पहुंच गई। छात्राओं का मुख्य मुद्दा था हिंदी जैसे विषय में शून्य नंबर आने का था। कॉलेज के प्रिंसिपल नें छात्राओं को यूनिवर्सिटी की गलती बता कर समझाने का प्रयास किया किन्तु आक्रोशित छात्राएं कोई बात समझने को तैयार नहीं थी तो कॉलेज परेशान को स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बुलाना पड गया। सीएसपी महेन्द्र सिंह एवं लिटी कोतवाली टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंचे जहां स्थिति को नियंत्रित करते हुए छात्राओं को समझा कर प्रिंसिपल कक्ष से बाहर निकाला गया।
इस मुद्दे को लेकर पहले भी हो चुका है प्रदर्शन
गुरूवार को गर्ल्स कॉलेज मे हुया प्रदर्शन पहले भी एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी करके हो चुका है एवं उस समय ही एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नें रिजल्ट सुधार के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। कॉलेज प्रबंधन नें इस मुद्दे पर रीवा यूनिवर्सिटी की गलती बताते हुए छात्राओं के आवेदन यूनिवर्सिटी भेजे जाएगें।