मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : गौरव मिश्रा
खैराबाद। मोहल्ला माखुपुर निवासी दिवंगत डॉक्टर सौरव मिश्र की स्मृति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी संदीप मिश्र के द्वारा इसौली पंडित पुरवा में 500 निर्धन तथा गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए गए! इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना समिति के उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि हांड कपा देने वाली सर्दी में निर्धन बेसहारा महिलाओं को कंबल वितरण करना वास्तव में मानव सेवा है तथा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी संदीप मिश्न ने बताया कि ग्राम इसौली पंडित पुरवा की महिलाओं को कंबल वितरित किए गए उन्होंने बताया कि कंबल वितरण उनके छोटे भाई डॉक्टर सौरभ मिश्र की स्मृति में किए गए हैं इस अवसर पर डीसी डीएफ के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र जिला पंचायत सदस्य मनोज तिवारी नीरज अवस्थी नितेश जायसवाल सहित गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे