.दो मादा सांभर भेजे गये ग्वालियर
.एक्सचेंज पॉलिसी के तहत आया शावक
.जू में पहले से हैं तीन व्हाईट टाइगर
सतना – विंध्य क्षेत्र के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू में ग्वालियर से एक्सचेंज पॉलिसी के तहत लाए गये व्हाइट टाइगर के 5 माह के शावक की एंट्री हो गई है एवं इसके बदले में यहां से दो मादा सांभर ग्वालियर जू भेजे गये हैं। यह नया शावक अभी बच्चा है जो अपनी अटखेलियों से लोगों के बिच आकर्षण का केन्द्र रहेगा। बताते चलें इस नये शावक को ग्वालियर के गांधी उद्यान से बुधवार सुबह 11 बजे मुकुंदपुर जू लाया गया एवं बुधवार को जू के सभी वन्य प्राणियों का उपवास रहने के बावजूद इस नये शावक को वाइल्ड लाइफ गाइडलाइन के तहत खाने के लिए मिट दिया गया। फिलहाल अभी नये शावक को क्वारंटाइन में रखा गया है जल्द ही उसे डिस्पले में डाला जाएगा।
व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में पहले से तीन व्हाईट टाइगर हैं जिनका नाम रघु, टीपू और सोनम हैं। इस जू में इस नए शावक के आ जाने से वर्तमान में चार व्हाइट टाइगर, 5 बंगाल टाईगर, 2 शेर एवं चिता के आलावा और भी 170 वन्य-प्राणी हैं जिनमें उदबिलाव, भालू, चीतल, सांभर, बारहसिंगा, डियर, ब्लैक बक एल्बिनो, जैसे प्राणी हैं एवं विदेशो प्रजाति के पक्षी भी हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र हैं।