.भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह अवसर पर हुआ आयोजन
.मौसम विज्ञानी आरके श्रीवास्तव नें दी फोरकास्टिंग की जानकारी
.आयोजन के अंत में हुई क्वीज प्रतियोगिता
सतना – बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्रों को मौसम कार्यालय, सतना का दौरा कराया गया। इस शैक्षिक दौरे में छात्रों ने मौसम और जलवायु से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। उन्हें रेन गेज, थर्मामीटर, ऐनेमोमीटर, और बैरोमीटर जैसे उपकरणों के कार्य और उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। इस आयोजन के मौके पर मौसम विज्ञानी आरके श्रीवास्तव नें मौसम विभाग में रखे उपकरणों और फोरकास्टिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। छात्रों और शिक्षकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस दौरे ने छात्रों को न केवल मौसम विज्ञान के बुनियादी पहलुओं से परिचित कराया, बल्कि उन्हें विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित भी किया। 150वें स्थापना वर्ष के इस विशेष अवसर को मौसम कार्यालय, सतना सहित पूरे देश में बड़े स्तर पर उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। आईएमडी के ऐतिहासिक योगदान, आधुनिक तकनीकों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।