.स्व-सहायता समूह की दीदियों को बैंक लोन दिलवाने में सीईओ नें की मदद
सतना– मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नें चित्रकूट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत की सीईओ सुश्री संजना जैन द्वारा राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों को स्वालंबी बनाए जाने जाने की दिशा मे किए गए नवाचार की प्रशंसा की है। बताते चलें जिला पंचायत सीईओ द्वारा दीदियों को 8 स्ट्रा-रीपर मशीनें एवं 1 सुपर सीडर खरीदे जाने के लिए बैंक लोन दिलवाने में मदद की है जिनका मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान संबंधितों को वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन द्वारा दिदीयों को लखपति बनाए जाने के तारतम्य में स्ट्रा-रीपर और सुपर-सीडर मशीनें दिलाए जाने के लिए किया गया नवाचार प्रदेश का पहला नवाचार है।