चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान समेकित रूप से क्रियांवित होगा – मुख्यमंत्री
प्राकृतिक सौंदर्य और मूल स्वरूप कायम रखते हुए किये जायेंगे विकास कार्य – मुख्यमंत्री
.वन देवी के किए दर्शन
.रामवन गमन अनुभूति वाटिका में किये पौधरोपण
सतना – मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को सतना जिले के चित्रकूट में चित्रकूट के समग्र विकास के प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान समेकित रूप से बने और सबके सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में अनेक सामाजिक संस्थायें और विभिन्न संस्थाओं द्वारा समाज सेवा तथा विकास के कार्य किये जा रहे हैं इसके लिए धार्मिक स्थल में होने वाले मेले और अवसरों पर तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए इन संस्थाओं के कार्यों से भी जोंडे।
चित्रकूट का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चित्रकूट का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। सबकी एक ही भावना है कि चित्रकूट का बेहतर विकास हो और आध्यात्मिक वैभव के साथ चित्रकूट का मूल स्वरूप कायम रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां मंदाकिनी की स्वच्छता और निर्मलता के साथ-साथ वाटर रिचार्ज का भी अभियान स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनभागीदारी से चलाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने किये वन देवी के दर्शन
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान मंगलवार को चित्रकूट में वन देवी मंदिर जाकर दर्शन और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने वन देवी मंदिर में वन विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राम पथ गमन से जुडे इस प्राचीन और पौराणिक स्थल की मान्यता है कि वन देवी शक्ति स्वरूपा मां पार्वती की शक्ति पीठ है। वन देवी मंदिर के विकास को भी राम वन गमन पथ के विकास प्लान में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने चित्रकूट रामवन गमन अनुभूति वाटिका में किये पौधरोपण
सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान मंगलवार को चित्रकूट में वन विभाग द्वारा विकसित श्रीरामवन संस्कृति वन में रामवन गमन अनुभूति वाटिका में पीपल, बरगद और नीम का पौधरोपण किया।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक नागौद श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, नगर पंचयत अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल, जानकी महल के महंत श्री सीताषरण जी महाराज, समाज सेवी श्री सुरेष सोनी, कुलगुरू चित्रकूट ग्रामोदय विवि प्रो. भरत मिश्रा, सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ. बीके जैन, डीआरआई के प्रधान सचिव श्री अतुल जैन, कमिश्नर रीवा श्री बीएस जामोद, आईजी श्री साकेत पाण्डेय, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर और चित्रकूट विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री स्वप्निल वानखडे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।