.विकास कार्यों की समीक्षा कर योजना को दिखाएगें हरी झंडी
सतना– प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार देर रात सडक मार्ग से सतना जिले के पावन तीर्थ चित्रकूट पहुंचे। मुख्यमंत्री आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन करेंगे एवं कई कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। चित्रकूट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ चित्रकूट के 28 प्रमुख स्थानों को डेवलप करने तैयार किए गये 845 करोड़ के ब्लू प्रिंट को देखेगें एवं आज मंगलवार शाम ही अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगे।
सतना कलेक्टर नें व्यवस्था में लगाए 11 अफसर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के चित्रकूट दौरे को लेकर सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा नें व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए 11 अन्य अधिकारीयों की ड्यूटी चित्रकूट में लगाई है। कारकेट एवं यातायात और पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सतना पुलिस अधीक्षक को दी गई है। डीएफओ मंयक चांदीवाल, चित्रकूट सीएमओ विशाल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सीएमचओ अलका तिवारी, ई गवर्नेस प्रबंधक अधिकारी योगेश तिवारी, मनोहर कुमार पीएचई, कार्यपालन यंत्री शरद सिंह सहित अन्य अधिकारीयों को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।