.845 करोड़ की कार्य योजना पर होगा दो दिवसीय बैठक का आयोजन
.मंगलवार को आ सकते हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
सतना – जिले के चित्रकूट में मध्यप्रदेश के नगरीय एवं आवास तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सोमवार को उद्यमिता विद्यापीठ के राममनोहर लोहिया सभागार में चित्रकूट वनवासी रामलोक की अवधारणा पर तैयार की गई 845 करोड़ की प्रारंभिक कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा के लिए दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को चित्रकूट पहुंचे। प्रभारी मंत्री नें चित्रकूट पहुंच कर भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन करने उपरांत कामदगिरि की परिक्रमा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में शामिल हो सकते हैं एवं इस महत्वकांक्षी योजना को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा, श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री सीताशरण महराज, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन सहित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।