कायस्थ कुल में जन्मे स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों ले प्रेरणा – दीपक निगम
.स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है – आनंद श्रीवास्तव
सतना – कायस्थ समाज द्वारा खेरमाई रोड स्थित सुधीर निगम के निवास पर स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक राजीव अर्गल के अनुसार स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर मंचाशीन अतिथियों ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि उद्बोधन में दीपक निगम ने कायस्थ कुल में जन्मे स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। आनन्द श्रीवास्तव ने कहा की स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है।
इस दौरान विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश निगम, अनूप श्रीवास्तव, सुधीर निगम, राज श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, प्रदीप निगम, किशन श्रीवास्तव ने भी सारगर्भित विचार व्यक्त किया। विचार गोष्ठी का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया तथा सभी उपस्थित चित्रांश बन्धुओं का आभार पवन खरे ने व्यक्त किया।