लखनऊ, (एक्शन विचार) :-सोसाइटी के लोगों से रजिस्ट्री की डेट के हिसाब से नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूला है। परन्तु नगर निगम की कोई सुविधा सोसाइटी के लोगों को नहीं मिल पाती है। उधर, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने आवटियों से खरीद के समय ही पार्किंग शुल्क ले लिया था। लगभग 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पार्किंग अलॉट नहीं हो सकी है। यह बातें सपना एवं आसरा एन्क्लेव के सोसाइटी प्रेजिडेंट शिव कुमार सिंह ने विशेष वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा की पार्किंग की लड़ाई हमलोग लगातार लड़ रहे हैँ। लेकिन अभी तक पार्किंग अलॉट नहीं की जा सकी है। इसके साथ ही सोसाइटी के आवासों मे कंस्ट्रक्टिव कमियां भी हैँ। आसरा एन्क्लेव मे वाटर प्रूफिंग सही से नहीं की गयी है जिस कारण निचे के वाशरूम मे सीलन बनी रहती है। इसके आलावा भी अनेक कमियाँ हैँ। रंगाई पुताई आदि भी तमाम दिक्क़ते हैँ। जिनसे सोसाइटी के लोगों को दो चार होना पड़ता है। श्री सिंह 2021 से सोसाइटी के प्रेजिडेंट हैँ। इसके पूर्व सोसाइटी आवास विकास ही रन करता था। 23 जून को पुनः सोसाइटी का चुनाव होना निर्धारित हुआ है।
सोसाइटी के बारे में
यह सोसाइटी वृन्दावन सेक्टर 18 मे बनी है। सोसाइटी 2015 मे बनकर तैयार हुई। सोसाइटी मे कुल 1040 फ्लैट हैँ। 600 फ्लैटों मे लोग रहते हैँ। करीब 5000 आबादी है। सोसाइटी 4 ब्लाकों ( A, B, C और D) मे बंटी हुई है। A और B ब्लॉक आसरा एन्क्लेव के हैँ। जो एक बेड रूम के हैँ। C और D सपना एन्क्लेव मे है। जो 2 और 3 बेड रूम वाले हैँ। सोसाइटी मे चार गेट हैँ। दो मे ताला लगा है और दो खुले रहते हैँ। गेट पर सेक्योरिटी तैनात है जो 24 घंटे रहती है। पूरी सोसाइटी में सीसीटीवी लगी हुई है।
त्योहारों को मिल जुलकर मनाते हैँ हमलोग
सभी त्यौहार सोसाइटी के लोग मिल जुलकर मानते हैँ। हमलोग होली, बड़ा मंगलवार, शिवरात्रि आदि सभी पर्व धूम धाम से सोसाइटी मे मनाते हैँ। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व भी पूरी तन्मता से मनाया जाता है। 26 जनवरी हो या 15 अगस्त हो।