.22 से 24 जनवरी तक हर वार्ड में पदयात्रा कर बनाएंगे रिपोर्ट कार्ड
.पर्यटन विकास पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
.2025 के लिए सांसद नें महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए
सतना – सांसद गणेश सिंह रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पहुंच कर दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत त्रिपाठी को श्रध्दाजंलि अर्पित करने के उपरांत प्रेस कांफ्रेंस में सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कमियों को स्वीकार करते हुए कहा केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के साथ सतना के महापौर भी भाजपा के हैं इसके बावजूद सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हो रही खामियां विशेष रूप से चर्चा का विषय बनी हुई है। सांसद नें प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा की वे 22 से 24 जनवरी तक हर वार्ड में पदयात्रा करके शहर की स्थिति का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगें।
पर्यटन विकास के लिए सडक और रेल परियोजना पर विशेष ध्यान
लगातार पांचवी बार सांसद बने गणेश सिंह नें 2025 के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करने की बात कहते हुए कहा पर्यटन विकास को प्राथमिकता देते हुए सडक एवं रेल परियोजना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कैमा स्टेशन के पूर्ण विकास की योजना है जिससे मालगोदाम को शहर से बाहर स्थानांतरित करके भारी यातायात की समस्या से निजात पाया जा सके। सासंद नें एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने एवं जल्दी हवाई सेवा शुरू होने की बात करते हुए कहा की इससे जिले के एवं आसपास के जिलों के पर्यटन स्थल को देखने बाहर से आने वाले लोगों से पर्यटन स्थलों का विकास होगा। सांसद नें कहा मैहर में मां शारदा लोक के निर्माण का ब्लूप्रिंट जल्द ही तैैयार किया जा रहा है साथ ही चित्रकूट में वनवासी रामलोक की आधारशिला रखी जाएगी जिसके लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होगा।