.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की स्वीकृति से रामपुर स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा बढावा
सतना – जिले के रामपुर बाघेलान विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने के लिए 18 ग्राम पंचायतों को 11 करोड 70 लाख रूपये उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान की गई है। क्षेत्र विकास को प्राथमिकता देते हुए हमेशा विकास एवं जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहने वाले विधायक विक्रम सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत अकौना, बकिया, बरती, बिहरा क्रमांक 2, दलदल, गुडुहरू, घुघंचिहाई, महुरछ, कंदैला, खोरिया, कोठार, मनकहरी, मरौंहा, खरबाही, सरांय, शिवपुरवा, कोरिगवां, त्योंधरा ऐरा आदि ग्रामों में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य स्वीकृत करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से मिलकर विधानसभा क्षेत्र में उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए आग्रह कर स्वीकृति मांगी थी। विधायक के आग्रह को मानते हुए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री नें स्वीकृति दे दी।
मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की स्वीकृति से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा – विक्रम सिंह
रामपुर विधायक विक्रम सिंह नें मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जी की स्वीकृति से उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बन जाने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। विधायक नें बताया इससे पहले भी मेरे विधानसभा क्षेत्र रामपुर बाघेलान में सिविल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित किया गया है जिसके भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।