.अधिकारियों से निर्माण संसाधनों के संबंध में जानकारी ली
.वाच कन्ट्रोल टॉवर से विकास कार्यों का किया मुआयना
.आगामी समय में 1850 मीटर तक होगा रनवे का विस्तार
.सुरक्षा के लिए आउटसोर्स एजेंसी की जाएगी हायर
सतना – प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज शनिवार को महापौर योगेश ताम्रकार एवं जिला प्रशासन तथा एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सतना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर सतना एयरपोर्ट के निर्माण और आवश्यक संशाधनों के संबंध में जानकारी ली। राज्यमंत्री ने कहा कि सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूर्व सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता और नार्म्स के हिसाब से निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। राज्यमंत्री ने एयरपोर्ट और वाच कन्ट्रोल टावर से सतना एयरपोर्ट के विकास कार्यों का मुआयना भी किया।
एयरपोर्ट से उडान भरने और हवाई यातायात प्रारंभ करने सभी फेसिलिटी उपलब्ध – अशोक गुप्ता
एयरपोर्ट अथारिटी के सतना एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि सतना एयरपोर्ट से उडान भरने एवं यातायात प्रारंभ करने सभी फेसिलिटी ( सी.एफ.टी. ) उपलब्ध हो चुकि है। सतना एयरपोर्ट के विस्तार में 1200 मीटर रनवे को उडान के लिए तैयार किया गया है जो आगामी समय में 1850 मीटर तक विस्तारित होगा। सतना एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं एवं दो विमानों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्राफिक कन्ट्रोलर मैनेजर सहित अथारिटी का परमानेन्ट स्टाफ आ चुका है। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी फोर्स डिप्लाय करने आउटसोर्स एजेंसी हायर की जा रही है क्योंकि यहां सुरक्षा के लिए 63 मैन पावर की जरूरत होगी।
निरिक्षण में यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक मैहर श्री श्रीकांत चतुर्वेदी, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, पार्षद गोपी गेलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, एयरपोर्ट अथारिटी के सतना एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक गुप्ता, एटीसी मैनेजर नितिन बिसोरिया, इक्यूपमेंट मैनेजर प्रांजल अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे।