सतना में हृदय रोग से पीड़ित 53 बच्चों की हुई जांच

मध्य प्रदेश
  • भोपाल से आई टीम ने की जांच
  • 53 बच्चों नें कराया पंजीयन
  • 20 बच्चे पाए गये मेडिकल ट्रीटमेंट व फॉलोअप के योग्य

सतना – हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की सर्जरी और बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को जीएनएम नर्सिंग कालेज धवारी सतना में जेके एण्ड एलएन मेडीकल कॉलेज भोपाल के सहयोग से हृदय से पीड़ित बच्चों की जांच के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके ) के तहत शिविर में डॉ. पुष्पेन्द्र पुराबिया और डॉ. गोविन्द मीना द्वारा बच्चों की जांच की गई जिसमें विकासखण्डवार 53 बच्चों का पंजीयन किया गया एवं 33 बच्चों का प्राक्कलन इलाज के लिए प्राप्त हुआ अब स्वास्थ्य विभाग ( आरबीएसके ) के तहत बच्चों की सर्जरी करवाएगा। 5 बच्चों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत होगा और 5 बच्चों के नए आयुष्मान कार्ड बनाये गये। साथ ही 20 बच्चे मेडीकल ट्रीटमेंट एवं फॉलोअप के योग्य पाये गये।

यह रहे मौजूद

परीक्षण शिविर के दौरान सिविल सर्जन मनोज शुक्ला, डॉ. जेएल मिश्रा, एओ सविन्द्र सिंह, डॉ. निर्मला पाण्डेय, डॉ. मीना द्विवेदी, डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, नृपेश सिंह, विक्रम प्रजापति, आशुतोष पयासी, आयुष्मान भारत योजना से अशोक सिंह, राखी पाण्डेय, डॉ. चन्द्रकांत द्विवेदी, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. देवदत्त दीक्षित सहित आरबीएसके की टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *