मानपुर गांव में दिखा जंगली जानवर, लड़की हुई बेहोश

उत्तर प्रदेश

 

वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, ग्रामीणों को दी नसीहत

कमलापुर। थाना क्षेत्र के मानपुर गांव मजरा हरिहरपुर में दो बजे के करीब आलू के खेत गई रूबी (22) पुत्री माता प्रसाद ने जंगली जानवर देखा और चीखकर बेहोश हो गई। साथ गई मां ने उसे संभाला। चीख सुनकर और ग्रामीण एकत्रित हो गए।

अंकुर भार्गव ने इसकी सूचना वनविभाग को दी जिस पर अनूप सिंह वनरक्षक और जयविंद को मौके पर भेजा। अनूप सिंह ने रूबी को देखा ग्रामीणों ने उन्हें ले जाकर पगचिह्न दिखाए। जिस पर उन्होंने कहा कि पगचिह्न को जाँच के लिए भेजा जाएगा जिससे पता चल सके की किस जानवर के पगचिह्न हैं .

गांव वालों ने बताया दो सप्ताह से पग चिन्ह मिल रहे हैं ज्ञात हो कि सरायन और गोन नदी की तलहटी में काफी दिनों से जंगली जानवर की आमद देखी जा रही है निजामाबाद, महेशपुर, फूलपुर सरौराकला के बाद अब यह हरिहरपुर क्षेत्र में देखा गया है । ग्रामीण अवधेश, रामप्रसाद निवासी गोविदापुर हरदोपट्टी ने बताया कि जंगली जानवर उनकी बकरियों को भी निवाला बना चुका है हरिहरपुर गांव में नीलगाय का भी शिकार कर चुका है। वनरक्षक अनूप सिंह ने सभी ग्रामीणों को कहा कि आप अकेले खेतों की तरफ न जाएं आग जलाकर रखें व आवाज लगाते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *