12 जनवरी को होगा सतना जिले में सामूहिक नमस्कार

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर हो रहा आयोजन

.शिक्षा विभाग नें जारी किये निर्देश

सतना– 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ( युवा दिवस ) अवसर पर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, पंचायतों एवं आश्रम शालाओं में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा एवं उसके पश्चात रेडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाकर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शिक्षण संस्थानों में एक साथ एक संकेत में किया जाएगा।

कलेक्टर नें किया समिति का गठन

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हेतु कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, परियोजना समन्वयक, जनसंपर्क अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जिला मुख्यालय के शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं कलेक्टर द्वारा नामांकित अशासकीय संगठनों के सदस्य एवं अधिकारी समिति में शामिल रहेंगे।

जनप्रतिनिधि भी होगें शामिल

शिक्षण संस्थानों में होने वाले सुर्य नमस्कार में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इनके साथ साथ कक्षा 6 वीं से 12वीं तक एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल होगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल विद्यार्थीयों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *