.इंदिरा कन्या महाविद्यालय में की तालाबंदी
सतना। शहर के इंदिरा कन्या महाविद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई नें छात्राओं के खराब रिजल्ट आने पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया, इस दौरान काफी संख्या में कालेज की छात्राएं भी मौजूद रहीं। दरअसल कन्या महाविद्यालय में अध्यनरत बीएससी, बीकॉम की 90 फिसदी छात्राओं को हिंदी जैसे विषय में जीरो मार्कस मिले हैं, एक साथ इतनी छात्राओं को जीरो मार्कस मिलने पर रिजल्ट में गडबडी का शक गहरा रहा है।
15 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम
कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आनंद पांडे के नेतृत्व में छात्राओं नें कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर एसडीएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे एवं भारी विरोध प्रदर्शन के बीच एसडीएम की समझाइश के बाद प्रदशर्न समाप्त हो गया। 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए एनएसयूआई के पदाधिकारियों नें गेट का ताला खोल दिया।