- बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वाहन से मुकुंदपुर की टीम होगी रवाना
सतना। वैश्विक स्तर की व्हाइट टाइगर सफारी में पर्यटकों की रूचि और आवश्यकता को देखते हुए जू प्रबंधन यहां से 12 जनवरी को 2 सांभर ग्वालियर जू सेंटर लेकर जा रहा है और वहां से 1 वर्ष का व्हाइट टाइगर लेकर 13 जनवरी को मुकुंदपुर आएगा। जानकारी के अनुसार सांभर को ले जाने के लिए 6 सदस्यीय टीम बांधवगढ़ नेशनल पार्क से मिले विशेष वाहन से 12 जनवरी को रवाना होगी और अनुबंध के अनुसार वहां से 1 वर्ष के व्हाइट टाइगर को मुकुंदपुर लाया जाएगा। जू में अभी रघु, सोनम और टीपू नामक व्हाइट टाइगर हैं। जानकारी देते हुए प्रभारी क्यूरेटर रंजन सिंह परिहार नें बताया कि व्हाइलड लाइफ से अनुमति मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
हाइना और लोमडी 15 को आएंगे : डॉ नितिन गुप्ता
व्हाइट टाइगर एंड जू सेंटर के पशु चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता नें बताया कि ग्वालियर से लौटने के बाद 15 जनवरी को बिलासपुर से हाइना और लोमडी को लाया जाएगा। इन वन्य प्राणियों के आ जाने से पर्यटकों को नए जानवरों को देखने का मौका मिलेगा।