सोलो साइकलिस्ट का सतना में कलेक्टर ने किया सम्मान

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की निवासी आशा मालवीय साईकिल से देश भ्रमण पर निकली हैं।

मंगलवार को सतना पहुुंचने पर सोलो साइकलिस्ट ने जिला कलेक्टर से भेंट की

सतना– सोलो साइकलिस्ट एवं एथलीट आशा मालवीय के आज सतना आगमन पर कलेक्टर अनुराग वर्मा नें प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की निवासी आशा मालवीय साईकिल से देश भ्रमण पर निकली हैं एवं उन्होने मंगलवार को सतना पहुुंचने पर सोलो साइकलिस्ट ने जिला कलेक्टर से भेंट की। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कलेक्टर कक्ष में आशा का सम्मान करते हुए दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना की और इस अभिनव प्रयास को देश के युवाओं और महिलाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत बताया।

16 हजार 380 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हूं – आशा मालवीय

आशा मालवीय ने बताया कि गत 24 जून को वे तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर भारतीय सेना के सैनिकों की वीरता, शौर्य और अदम्य साहस का जश्न मनाने के लिए अकेले साईकिल से यात्रा पर रवाना हुई हैं। महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता का प्रयास भी साईकिल यात्रा का उद्देश्य है एवं मेरे द्वारा अब तक 16 हजार 380 किलोमीटर की यात्रा की जा चुकी है। कन्याकुमारी से कारगिल और सियाचीन की यात्रा भी इस दौरान मैंने सफलतापूर्वक पूर्ण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *