पहले दिन निपटाए दो प्रकरण
सतना– चाइल्ड वर्किंग कमेटी ( सीडब्ल्यूसी ) के नवनियुक्त अध्यक्ष 4 मेंबर एवं जेजे बोर्ड के दो नए सदस्यों नें सोमवार को कार्यभार संभाल लिया एवं दो प्रकरण भी निपटाए। गौरतलब है कि 3 जनवरी को राज्य सरकार नें जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के तौर पर चन्द्र किरण श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगाई थी। सदस्यों के रूप में मंजूसा शाह, किरण गुप्ता, अंजना तिवारी एवं कामता पांडे को नियुक्त किया गया है जबकि जुवेनाइल जस्टिस ( जेजे ) बोर्ड में रमेश तिवारी तथा आरती पांडे का चयन किया गया है।
दो बच्चियों को किया परिवार के हवाले
जिला बाल कल्याण समिति का पदभार संभालते ही कमेटी नें जिले के दो प्रकरणों को निपटाया। बीते 5 दिनों से वन स्टॉप सेटर में रह रही दो नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों के हवाले किया गया जिसमें एक बच्ची की आयु 7 वर्ष तथा दुसरी बच्ची की आयु 15 वर्ष थी।