बिसवां सीतापुर। बिसवां में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर आज प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिक्ख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे से शोभायात्रा निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुरुद्वारा को वापस पहुंची। गुरुद्वारे में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाए गए जहां से लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सरदार सुरेंद्र सिंह, वरिंदर सिंह रिंकल भैया,सुरजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह,चरणजीत सिंह,हरजीत सिंह,महेंद्र पाल सिंह,लकी सचदेवा,जसबीर सिंह, जसमीत सिंह,गुरचरण सिंह,टीटू ,साहिल,सोनू ,संदीप सिंह,मनदीप सिंह समाजसेवी मोहित जायसवाल,लकी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।