सतना- जिले की लाड़ली बहना योजना की 2 लाख 52 हजार 203 लाडली बहना हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 31 करोड 39 लाख 36 हजार 650 रूपये की राशि अंतरित की। इसी प्रकार मैहर जिले की 1 लाख 31 हजार 746 लाडली बहनों को 15 करोड 66 लाख 96 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित हुई है। यह छोटी सी राशि महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हुई है। कलेक्ट्रेट सतना के एनआईसी कक्ष में एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया, एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण एलआर जांगडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा सहित लाडली बहनें तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ सभी विकासखण्डों और ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
सतना जिले कि 2 लाख 52 हजार 203 लाडली बहनों के खाते में आई योजना राशि
Advertisements