सतना- शहर में बुधवार को लोगों में उत्साह दिखाई पडा क्योंकि दिवाली के एक दिन पहले बीते हुए दिन को छोटी दिवाली के रूप में मनाने का भी रिवाज लोग मानते हैं। सुबह से ही लोगों कि भीड दुकानदारों द्वारा लगाई गई सेल के आस पास दिखाई पडी साथ ही लोगों नें जमकर खरीदादरी की। शहर के मुख्य बाजार सिंधी कैंप, बस स्टैंड, पन्नी लाल चौक, बिहारी चौक एवं जय स्तंभ चौराहे में भीड इतनी थी की पैदल चलना मुश्किल था। बताते चलें कि दिवाली का त्यौहार हर वर्ग के लोगों के साथ व्यवसायी वर्ग के लिए भी खास रहता है क्योंकि साल भर के इस त्यौहार में लोग जमकर खरीदादरी करते हैं जिससे व्यापारियों को भी मुनाफा होता है इसलिए इस बार दिवाली पर दुकानदारों नें अपनी बिक्री बढाने के लिए अनेक स्कीम शुरु की हुई हैं जिससे लोग भी स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। इस बार पटाखे कि दुकानें जहां दुकाने लगाई गई हैं वहां भी आज दिवाली कि रात आकाश को रोशनी से रंगने के लिए पटाखे खरीदे जा रहे हैं किन्तु कुछ लोगों नें कहा की लोगों को पटाखे चलाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग दमा, हार्ट, सांस, आंखो जैसी बिमारी से ग्रस्त रहते हैं और पटाखों के धुओं और शोर से यह बिमारी बढ जाती है इसलिए लोगों को चाहिए कि वह ऐसे लोगो को अपने परिवार का सदस्य मानकर पटाखे चलाने से परहेज करें और दिए ही जलाएं। शहर में सुबह से ही पुलिस विभाग टीम कि मुस्तैदी भी देखने मिली ताकि अप्रिय घटना न हो सके साथ ही बाजार में वाहन न प्रवेश करें इसलिए मेन बाजार में जगह जगह बैरेकेटिंग करके रखी गई थी जहां पुलिसकर्मी तैनात रहे।