शोषितों वंचितों को न्याय दिलाना पार्टी का मूल उद्देश्य -अखिलेश शर्मा

Action Vichar News

 

सुल्तानपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की स्थापना और वंचितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से की गई थी। आज भी पार्टी उसी मिशन पर काम कर रही है। यह बात पार्टी के 22वें स्थापना दिवस पर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने कही।
रविवार को पयागीपुर में निकट एक मैरिज में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्थापना दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि 27 अक्टूबर 2002 को वाराणसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस पार्टी स्थापना की थी। प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने कहा कि
महाराजा सुहेलदेव के आदर्शो और समता मूलक समाज की स्थापना करने का अलख जगाने, वंचित समाज को उनका हक दिलाने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति को उनका अधिकार दिलाने के एकमात्र उदेश्य को लेकर सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की स्थापना आज के ही दिन की गई थी। आज पार्टी का पूर्वांचल में एक बड़ा जनाधार है। पार्टी अब मध्यांचल में भी अपना जनाधार बढ़ा रही है। आने वाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी बढ चढ कर अपनी हिस्सेदारी करेगी । स्थापना दिवस मनाने के उपरान्त नौ नवंबर को होने वाली जनसभा के विषय में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। सदस्यता अभियान में अभूतपूर्व तेजी लाने की बात कही गई। इस मौके पर जिला महासचिव ध्रुब पाल, मृत्युंजय मिश्रा, सोनू सिंह, बृजेश पाल, सन्तोष राणा, शिवम शर्मा, गोविन्द निषाद, बाबूलाल धुरिया, मुकेश, मनोज समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *