अयोद्धया कि तर्ज पर होगा चित्रकूट का विकास

Action Vichar News
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय श्री रामलीला उत्सव का समापन करते हुए सभी त्योहारों को धूमधाम से मनानेे का दिया निर्देश

सतना- जिले में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री डॉ ने चित्रकूट में चल रहे अंतरराष्ट्रीय श्री रामलीला उत्सव के समापन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में 500 वर्ष के अंतराल के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से पूरे देष में सनातन संस्कृति की धारा बह रही है। चित्रकूट के कण-कण में भगवान राम की महिमा व्याप्त है इसलिए अयोध्या की तरह तीर्थस्थल चित्रकूट का भी विकास किया जायेगा। मध्यप्रदेष और उत्तरप्रदेष की सरकार दोनों मिलकर चित्रकूट के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम के चरित्र प्रसंगों को समेटे चित्रकूट का यह क्षेत्र अलग-अलग स्वरूपों के साथ मनोरम है। चित्रकूट की धरती पर भगवान राम मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये जिन्होंने एक आज्ञाकारी पुत्र और भाई से भाई के प्रेम का प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया। श्रीराम के जीवन के हर चरित्र और प्रसंग हमें जीवन मूल्यों के शिक्षा और प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की लीला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया, इंडोनेशिया, थाइलैंण्ड, कम्बोडिया में भी प्रेरणा के रूप में पहुंचाने वाले हमारे कलाकार है। चित्रकूट में अंतर्राष्ट्रीय रामलीला में प्रस्तुतियां देने वाले ये सभी कलाकार महाकाल की नगर उज्जैन से आते हैं जिससे पता चलता है की मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के तीर्थ चित्रकूट को सबसे अच्छा बनाना सरकार का संकल्प है साथ ही भौतिक संरचना के साथ समाज में बदलाव लाने की संकल्पना भी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दीवाली के अवसर पर गोवर्धन पूजा का पर्व मंत्रिमण्डल के सहयोगी और जनप्रतिनिधियों के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेष की दुग्ध उत्पादन क्षमता 9 प्रतिशत है इसे हम अगले 2 सालों में 20 प्रतिशत तक ले जायेंगे साथ ही पशुपालन को प्रोत्साहन देने किसानों की तरह पषुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर बोनस दिया जायेगा। घर-घर में गौमाता पालने को प्रोत्साहन भी दिया जायेगा और गोवर्धन पूजा भी की जायेगी। बडी गौषालाओं को मध्यप्रदेष सरकार वित्तीय मदद करेगी। इस मौके पर संस्कृति पर्यटन मंत्री एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सतना सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, संगठन सचिव अभय महाजन एवं सिमा यादव उपस्थित रहीं।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *