सतना- दीपों का त्योहार दीपावली पांच दिन बाद 31 अक्टूबर को है फिर भी शहर के बहुत सारे वार्ड ऐसे हैं जहां कचडे का ढेर लगा हुआ है। शहर के वार्ड 34 अंतर्गत आने वाले पॉश इलाके प्रेम विहार कॉलोनी कि दशा भी ऐसी ही है जहां समय पर कचडा न उठाए जाने एवं कहीं भी डस्टबिन न होने की स्थिति में खाली प्लाट पर कचडा नालियों में भर जाने के वजह से गंदी बदबू आती है और नाली भी चोक हो रही है। दीपावली का त्यौहार करीब होने के पहले लोग अपने अपने घरों की साफ सफाई करते हैं जिसके वजह से कचडा निकलता है जो लोगों द्वारा मजबूरन खाली पडे प्लाट में फेंकना पड रहा है क्योंकि मोहल्ले में कहीं भी डस्टबिन नहींं है और नगर निगम कचडा गाडी वालों का भी दिन तय नहीं है आने का। हर वार्ड के प्रत्येक मोहल्लो में नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं सुपरवाइजरों को तैनात रहने के निर्देश दिये जाने के बाद भी सफाई कर्मियों एवं सुपरवाइजरों द्वारा अपने कार्य में ढिलाई प्रेम विहार कॉलोनी में देखी जा सकती है।