सतना- रोशनी का पर्व एवं अंधेरे पर उजाले का विजय प्रतीक पर्व दिपावली का त्यौहार अब नजदिक है। दिपावली का त्यौहार मनाने के लिए लोगों नें अपने घरों, प्रतिष्ठानों में रंग रोगन एवं साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। पूजा थाली, रंगोली, तोरण, मिट्टी के दीऐ, सजावट के फूल, लैंप, मार्डन झालर लाइटों जैसे सजावटी चीजें बाजार में आ चुकी है।
फैंसी मिट्टी के तोरण और दिये की डिमांड
मार्केट में लगी दुकानों पर दीए और मिट्टी के तोरण डिमांड में होने के वजह से बिकते नजर आ रहे हैं। दुकानदार एक से बढ़कर एक डिजाइन के दिए 50 रूपये से 100 रूपये दर्जन के हिसाब से बेच रहे हैं साथ ही आकर्षक तोरण भी दुकानदारों द्वारा मंगवा कर बेचा जा रहा है। दुकानदारों के अनुसार दिए बनाने का खर्च पहले से बढ गया है किन्तु ग्राहकों द्वारा पुरानी किमतों पर ही दिए सहित अन्य सामग्री मांग रहे हैं जिससे इस बार दुकानदारों को मुनाफे की कम उम्मीद है।