प्रभारी मंत्री ने किया दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम का लोकार्पण

Action Vichar News

सतना- मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को जिले के प्रवास के दौरान नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया साथ ही उन्होंने 13 करोड 95 लाख रूपये लागत के नव निर्मित 5 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें 10 करोड 56 लाख रूपये के लागत से नवीनीकृत दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम का कार्य भी शामिल है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री 8 करोड 69 लाख रूपये लागत के नगर निगम के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह, विधीयक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व स्पीकर अनिल जायसवाल, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, कमिश्नर नगर निगम शेर सिंह मीना उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि शहर और जिले का विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि और अधिकारी टीम भावना के साथ मिल बैठकर 4 साल का विकास मास्टर प्लान बनायें। उन्होंने कहा कि सतना में विकास की अनेक संभावनायें हैं और शहर के विकास के अच्छे काम भी हुए है। उन्होंने कहा कि सतना के स्वच्छता का ट्रैक देखा है। इसमें बहुत कुछ सुधार किया जा सकता है। इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के लोगों में स्वच्छता, संस्कार और स्वभाव में शामिल हो चुकी है। जिले में भी यह संस्कार जनता के साथ बैठकर लायेंगे और सतना को विकसित तथा स्मार्ट शहर बनाने का प्रयास किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सतना में स्मार्ट सिटी लाने का सबसे बडा योगदान सांसद गणेश सिंह का रहा है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का प्रभाव ही है कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर का विकास हो रहा है।

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना जिले में विकास की असीमित संभावनायें हैं। सभी संभावनायें प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग से पूरी होंगी। राज्यमंत्री ने कहा कि इंदौर का विकास पूरे देश ने देखा है। प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में सतना जिला भी औद्योगिक नगरी और विकसित जिला के रूप में उभर कर सामने आयेगा।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के 7 शहरों में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर की तस्वीर बदलने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि सतना जिले में प्रमुख सतना और टमस नदी के सौन्दर्यीकरण और विकास का जल संसाधन विभाग के माध्यम से 65 करोड की लागत का डीपीआर तैयार कराया गया है। इसे नमामि गंगे परियोजना में स्वीकृत कराने के लिए राज्य सरकार का सहयोग आवश्यक होगा। सतना हवाई अड्डे में 1200 मीटर रनवे को बढाकर 1800 मीटर करने और नाइट लैंडिंग करने का भी प्रस्ताव है। सतना हवाई अड्डे को भी भोपाल और इंदौर की कनेक्टविटी की सुविधा प्रदान करने का सांसद ने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज में 450 करोड रूपये की लागत का सुपरस्पेशिलिटी हास्पीटल का भी प्रस्ताव है। सतना संसदीय क्षेत्र में सतना और मैहर जिले की 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा वाली बरगी नहर का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम के लोकार्पण पर जिले के खिलाडियों और जिले वासियों को बधाई और शुभकामनायें दी।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पूर्व सांसद स्व. दादा सुखेन्द्र सिंह के पुत्र अरविन्द सिंह और पुत्रवधु अंजु सिंह को इस अवसर पर मंच पर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नवीनीकृत दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम का भ्रमण कर अवलोकन किया और धावकों की दौड को हरी झण्डी दिखाकर स्टेडियम में खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित एशिया के सबसे ऊंचे व्यक्ति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का भी सम्मान किया गया। प्रभारी मंत्री ने धावकों की दौड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे आकार सिंह, सचिन मिश्रा और आदर्श कुशवाहा को भी सम्मानित किया।

í

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *