सतना- शहर में देवी भक्ती के लिए जगह जगह गरबे के पंडाल बनाए गये हैं जहां सैकडों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र की महिलाओं में गरबे को लेकर दिवानगी देखने मिल रही है। कई महिलाएं पहली बार घर कि रसोई से निकलकर गरबा पंडाल तक पहुंच रही हैं तो कई प्रतिभागी सालों से गरबे द्वारा देवी भक्ति कर रहे हैं। शहर में हो रहे गरबा उत्सव में पुरे उत्साह के साथ बच्चे, युवा एवं महिलाएं शामिल हो रही हैं और जमकर इसका लुत्फ उठा रही हैं साथ ही देवी की अराधना के लिए होने वाले गरबा नृत्य को पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है जिसमें राजस्थानी एवं गुजराती वेशभूषा वाले परिधानों की धूम है। मोहल्ले कि महिलाओं को भी आपस में मिलने का मौका मिल गया एवं महिलाएं इस खास पल को कैमरे में कैद करती नजर आई। महिलाओं नें महीने डेढ महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दि गई थी साथ ही बच्चे युवा महिलाएं जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे एवं गरबा कार्यक्रम में हर दिन अलग अलग थीम होती है जिसमें कई प्रतिभागी थीम के अनुसार उसी गेटअप में नजर आते हैं।
रसोई से निकलकर पंडाल तक पहुंच रही महिलाएं
Advertisements