अच्छे कर्म करने की प्रेरणा ईश्वर देता है: नगर पंचायत अध्यक्ष

Action Vichar News
  • दुर्गा महोत्सव में लंभुआ में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कराया जा रहा भंडारे का आयोजन

लंभुआ। सुल्तानपुर – लंभुआ में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दुर्गा महोत्सव के दौरान कराए जा रहे भंडारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आ रहे हैं। प्रसाद वितरण के दौरान
नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह ने कहा कि अच्छे कर्मों की प्रेरणा ईश्वर ही देता है। जब तक ईश्वर नहीं चाहेगा तब तक आपके मन में वह बीज उत्पन्न ही नहीं होगा कि आपके अंदर सेवा भाव आ सके। उन्होंने कहा कि जब हमने लंभुआ में हो रहे दुर्गा महोत्सव में 3 वर्ष पहले भंडारे का आयोजन शुरू किया था तो कहीं-कहीं भंडारा होता था। लेकिन आज स्थितियां है कि सभी पंडाल पर कुछ न कुछ अवश्य प्रसाद का वितरण हो रहा है। लंभुआ में सुल्तानपुर के बाद सबसे ज्यादा मां की झांकियां सजाई गई हैं। हर वर्ष हम लोग निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में हमसे जो बन पड़ रहा है हम मां की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दिन हमारी तरफ से लंभुआ से लेकर विसर्जन स्थल तक तमाम स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा महोत्सव शुरू होने से 1 दिन पहले ही हम सभी पंडाल पर गए थे और वहां पर पंडाल अध्यक्ष से मिले जो भी उनकी ज़रूरतें थी हमने उसे पूरी की। हमारे साथ जो भी कार्यकर्ता सेवा भाव से आता है वह मां का सच्चा भक्ति कहलाता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *