सतना- शारदीय नवरात्रि कि शुरूआत के साथ गरबे की भी शुरूआत हो चुकी है एवं गरबा पंडालों में मस्ती का माहौल देखा जा सकता है। माता कि अराधना और भक्ती के बाद देर रात तक गुजराती गरबा की धुनों पर महिलाएं, पुरूष एवं बच्चों के कदम थिरक रहे हैं। शहर के प्रेम विहार कॉलोनी गली नंबर 5 में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ले कि महिलाओं नें बडी संख्या में हिस्सा लिया एवं माता की भक्ति भाव के साथ गरबा नृत्य की प्रस्तुति की।
Advertisements