सतना- शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन यानी पंचमी को मैहर मां शारदा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड पहुंची एवं माता के दर्शन कर परिवार के मंगल की कामना मांगी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है क्योंकि नवरात्रि के पांच दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या सात लाख के आसपास पहुंच गई है जो और अधिक बढने का अनुमान है।
देश भर से पहुंच रहे श्रद्धालु
मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा मनोकामना पुरी करने वाली माता कहलाती हैं। प्राचीन मान्यता के अनुसार यहां पर माता सती के गले का हार गिरा था जिस वजह से यह क्षेत्र पहले माई हार के नाम से जाना जाता था जिसको बदलकर मैहर कर दिया गया। देश के कोने कोने से भक्त मैहर पहुंच कर अपने मनोऱथ एवं परिवार के मंगल कामना के लिए माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। मैहर पहुंचने वालो में प्रदेश के विभिन्न जिलों के आलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के दर्शानार्थी ज्यादा हैं।