पांडेयबाबा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने की अधिकारियो के साथ बैठक

Action Vichar News
  • पांडेयबाबा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने की अधिकारियो के साथ बैठ।
मोतिगरपुर ,संवाददाता – विजयदशमी से पूर्वांचल के ऐतिहासिक पांडेयबाबा धाम के बगल रैन बसेरा में रविवार को  मेले को लेकर सदर विधायक ने उपजिलाधिकारियों व  कई विभागों के साथ बैठक की। विधायक ने मेले की सुरक्षा, बिजली, शौचालय, पानी सहित जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
पांडेयबाबा मेले को लेकर सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी व जयसिंहपुर संतोष ओझा से मेले में व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। लोगों की मांग पर मोबाइल शौचालय, पानी का टैंकर, सड़क की मरम्मत, मेले में रात के लिए निर्बाध बिजली व्यवस्था चालू रखने के लिए कहा तो एसडीएम कादीपुर ने कहा मेला परिसर में दो मोबाइल शौचालय, पेयजल के लिए छह टैंकर पानी व सुरक्षा निगरानी के लिए धाम परिसर में सीसी कैमरे लगाया जाएगा।  पीडब्ल्यूडी विभाग के मौजूद जेई से टूटी सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया। मेले के दौरान तीन दिन तक पुजारियों को धाम पर चढ़ने से पाबंद किया गया है। सीओ जयसिंहपुर रमेश ने कहा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। पूर्व की भांति जूनियर हाईस्कूल को अस्थाई पुलिस चौकी बनाया जाएगा। बैठक में थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल, बीडीओ मोतीगरपुर महेश चंद्र त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर संजीव पांडेय, उपनिरीक्षक बुद्धि लाल, राधेश्याम, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू उपाध्याय, एसडीओ बिजली विभाग अमरजीत वर्मा, जेई राम शरण त्यागी, ग्राम सचिव रुचि दूबे, केडी सिंह, राजकुमार यादव, शेष कुमार सिंह, अनंत बहादुर सिंह,आदि रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *