सतना- शहर में नवरात्रि की धूम हर जगह देखने मिल रही है एवं रोजाना मां के स्वरूपों की अराधना भक्ति भाव से श्रृद्धालु कर रहे हैं। बताते चलें कि मूर्तिकारों द्वारा विगत तीन माह से मां की मूर्ति को आकार देने का कार्य किया जा रहा था जो नवरात्रि के पहले पुरा हो गया साथ ही मां कि मूर्तियां अपने अपने गंतव्य पर पहुंच गई। नवरात्रि में इस बार शहर के देवी भक्तों का भी उत्साह भी चरम पर है उनके द्वारा इस वर्ष अलग अलग खास स्वरुपों की मुर्तियां लाकर पंडालो में स्थापित की गई हैं साथ ही पंडालो को भी अलग अलग अंदाज से बनाया गया है जो देवी मां के दर्शन के लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
आज मां स्कंदमाता की पूजा
नवरात्रि के पांचवे दिन आज मां स्कंदमाता की पूजा होती है। धार्मिक मान्यता है कि स्कंदमाता माता की अराधना करने से भक्तों की समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं एवं संतान प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की अराधना करना लाभकारी माना गया है। माता को लाल रंग प्रिय है इसलिए इनकी अराधना में लाल रंग का पुष्प जरूर अर्पित करना चाहिए। बताते चलें कि मां स्कंदमाता माता की गोद में भगवान स्कंद बाल रूप में विराजित हैं। मां का वर्ण पूर्णत: शुभ्र होता है एवं माता कमल के फूल पर विराजित रहती हैं इसलिए इन्हें विद्यावाहिनी देवी दुर्गा भी कहते हैं।