सतना- शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ कल 3 अक्टूबर को हो चुका है साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों में पहुंची चुकी हैं। बताते चलें कि शहर में मां दुर्गा के आगमन के लिए पंडाल कई दिनों से लगाया जा रहा था एवं नवरात्रि का इंतजार भी लोगों को बेसब्री से था। शहर के हर मोहल्ले में दुर्गा प्रतिमाएं रखी जाती हैं इसलिए लोगों द्वारा मुर्तिकारों के यहां पहले ही दुर्गा प्रतिमाओं की बुकिंग करवा दिया गया था जिसे गुरूवार 3 अक्टूबर को लोगों नें ढोल नगाडों एवं डीजे के बीच प्रतिमाओं को लाल वस्त्र से ढंककर मुर्तिकारों के यहां से उठा कर पंडालों तक पहुंचाया। गुरूवार को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण मंदिरों के पट सुबह पांच बजे ही खुल गए जो रात्रि दस तक खुले रहे।
बाजारों में आई रौनक
पितृ पक्ष कि समाप्ति के बाद नवरात्रि का पर्व आते ही गुरूवार से बाजारों में रौनक देखने मिली। शहर पन्नी लाल चौक, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक स्थित पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड नजर आई तो वहीं माता रानी की चुनरी खरीदने के आलावा फल फूल एवं मिठाई की दुकानों में भी भीड रही।