सतना- 2 अक्टूबर 2024 बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए सतना जिले में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शक्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर महिला बाल विकास, पुलिस एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के समन्वय से चलने वाले पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर ने दो जागरूकता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर परियोजनाओं के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवेश सिंह बघेल, एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कारखुर, डीपीसी श्री विष्णु त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्री श्यामकिशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी श्री अरूणेश तिवारी, श्री पुनीत शर्मा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने और समाज में बेटे- बेटियों का भेदभाव मिटाने अनेक कार्यक्रम और योजनाएं संचालित की गई है। जिनका सकारात्मक प्रभाव रहा है कि बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि सतना जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेक नवाचार की गतिविधियां ली गई हैं।
एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि बालिका सामर्थ्य और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम पखवाड़े के बाद भी सतत रूप से चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रत्येक हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता भी जताई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने शक्ति पखवाडे की गतिविधियों की जानकारी में बताया की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के शक्ति पखवाड़े में बेटियों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में पंजीयन प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण, शक्ति वाहिनी योजना, बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान लिंग चयन को हतोत्साहित करना और मेधावी बालिकाओं के सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका मंच का आयोजन और कन्या पूजन के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सतना और मैहर जिले में कुल 109 सेक्टर है। उनमें 15 दिवस के दौरान प्रचार रथ का भ्रमण होगा। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन है। इस दिन सभी 109 सेक्टरों में पंचायत राज संस्थाओं के माध्यम से कन्या पूजन के कार्यक्रम होंगे। इस दौरान बालिकाओं को उदिता कार्नर के माध्यम से व्यक्तिगत स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के समन्वय से सभी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, महाविद्यालयों में बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर आईपीएस अकाडमी द्वारा अंबुज सिंह के निर्देशन में बालिकाओं ने मार्शल आर्ट का अद्भुत प्रदर्शन भी किया।