सुलतानपुर| राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जिले के ब्लॉक भदैया में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कामतागंज स्थित एस एस कॉन्वेंट में आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के कुल 138 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमे सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, प्रथम पच्चीस बच्चों को अलग से प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया, पांच ग्रुप निर्मित कर समूह चर्चा के माध्यम से अंतिम पांच छात्रों के का चयन किया गया , जिसमें कंपोजिट पखरौली से अर्पित,उच्च प्राथमिक विद्यालय भदैया से प्रियांशी रावत, खानीपुर से अमित, और सत्यम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अभियाकला से आयुष चौरासिया रहे, ये बच्चे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विजेता बच्चों को खण्ड शिक्षा आधिकारी अरविंद कुमार यादव ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, ब्लॉक मंत्री विपिन यादव, जूनियर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कलहू पाल, जूनियर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अबूबक्र सिद्धिकी, शक्ति पाठक,विष्णु दुबे, महेश दूबे, अनिल चौरसिया, सतीश पांडे, विज्ञान सिंह, मुनेंद्र मिश्रा, सुनीता यादव, बीना रतन मिश्रा, धर्मेंद्र राय, महेंद्र वर्मा,अजय विक्रम, आदि उपस्थित रहे |