सतना- क्या आपका मोबाइल फोन कभी चोरी हुआ है? अगर हां तो वो खोया मोबाइल क्या आपको वापस मिला है? अगर कोई किसी का खोया मोबाइल वापस दिलवा दे तो लोग खुशी से झूम उठते हैं। कुछ ऐसी खुशी शहर के सिटी कोतवाली में देखने को मिली जब स्थानीय निवासी का गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद करके वापस किया। बताते चलें कि शहर के प्रेम विहार कॉलोनी में रहने वाले तरूण दुबे का मोबाइल फोन 2 फरवरी 2024 को उनके बेटे अर्चित दुबे से जवाहर नगर स्टेडियम के पास कहीं गिर गया जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली मे FIR करते हुए दर्ज करवायी थी। शहर के साइबर सेल द्वारा फोन को ट्रैसींग में डाला गया था जो 28 सितबंर को फोन में दुसरी सिम डलते ही ट्रैस कर लिया एवं सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए छापा डाल कर फोन को बरामद किया। 29 सितंबर को फोन मालिक को फोन मिल जाने कि सुचना देते हुए सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रिती कुशवाहा नें फोन मालिक के सुपुर्द किया। फोन मिलते ही फोन मालिक तरूण दुबे को बहुत खुशी हुई और उन्होने सब इंस्पेक्टर प्रिती कुशवाहा एवं समस्त कोतवाली पुलिस टीम के साथ साइबर सेल का आभार व्यक्त किया।
पुलिस कि सक्रियता से मोबाइल मिला वापस
Advertisements