सतना- शक्तिपीठ मां शारदा मंदिर में एक बडी सुविधा बंद हो जा रही है। 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर मैहर में वीआईपी कल्चर को समाप्त किया जा रहा है इसके तहत इस बार सभी खास लोगों को अन्य श्रदालुओं के साथ मंदिर में प्रवेश करना होगा एवं दर्शन करना होगा। यह दिशा निर्देश मैहर कलेक्टर रानी बाटड द्वारा अन्य श्रदालुओं की सुविधा को देखते हुए दिया गया है साथ ही एसडीएम विकास सिंह नें भी इस मामले में एक सार्वजनिक सूचना जारी करके नागरिकों एवं खास लोगों से अनुरोध किया है की वीआईपी दर्शन एवं किसी तरह की व्यवस्था की मांग न करें। बताते चलें कि लाखों श्रद्धालु नौ दिन तक रोज मां शारदा के दर्शन को पहुंचते हैं कई किलोमीटर लंबी लाइन लगाते हैं मां के दर्शन के लिए ऐसे में मंदिर के कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन से जुड़े लोग खास लोगों को वीआईपी दर्शन करवाते थे जिससे आम श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी किन्तु कलेक्टर और एसडीएम द्वारा जारी आदेश के बाद श्रद्धालुओं को इस बार कुछ राहत मिलेगी।