स्थानांतरण के बाद भी जमे हैं जेई व बाबू

Action Vichar News
  • मलाईदार सीट से नहीं हो पा रहा मोहभंग, जिम्मेदार मौन

अमेठी। निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम व मुख्य अभियंता अयोध्या के निर्देश पर बीते तीन वर्षों से एक ही जगह पर तैनात आधा दर्जन अवर अभियंताओं का स्थानांतरण तो कागज पर कर दिया गया, लेकिन साहब की मेहरबानी से वह अभी भी अपनी सीट पर जमा हैं। मलाईदार सीट से अवर अभियंताओ का मोहभंग नहीं हो पा रहा है। यही हाल अलग अलग पटल पर जमा बाबुओं का भी है।
बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अधीक्षण अभियंता ने विभाग के अलग अलग विद्युत वितरण केंद्रों पर तैनात आधा दर्जन बाबू व जेई का स्थानांतरण करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। बीते माह 29 अगस्त को जेई सुरेश कुमार को जगदीशपुर से अमेठी, पंकज सिंह को अमेठी से जगदीशपुर, मनोज बिंद व अश्वनी कुमार को जगदीशपुर से गौरीगंज, प्रेमचंद्र कुशवाहा ज़ामों से जगदीशपुर तथा अमृतलाल यादव को गौरीगंज से दखिनवारा जगदीशपुर स्थानांतरित किया था। लेकिन एक माह बीतने को हैं अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता अभी तक अपने ही आदेश का पालन नहीं करा पाए हैं। कागज पर स्थानांतरण कर उच्चाधिकारियों को सूचना भेज दी गई। लेकिन हकीकत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अवर अभियंताओ के स्थानांतरण के एक सप्ताह बाद बाबुओं का स्थानांतरण आदेश भी अधिशाषी अभियंता द्वारा जारी किया गया था। लेकिन अभी तक आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *