सतना- प्रदेश में आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत बुधवार को विकासखण्ड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भुमकहर में निर्मित मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार केन्द्र की साफ-सफाई की गई। ग्राम में स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं स्वच्छता से संवाद अन्तर्गत सरपंच श्रीमती शांति चौधरी ने ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नोडल पीसीओ रमेश शुक्ला, ग्राम पंचायत सचिव सत्यभान सिंह, ग्राम रोजगार सहायक रेनू गर्ग, आंगनवाडी सहायिका पूजा गर्ग, रामनरेश चौधरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Advertisements