सतना- कुछ दिन पहले शहर कांग्रेस द्वारा नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो कलेक्टर परेड में ही फेल हो गया था एवं फ्लोर टेस्ट की नौबत ही नहीं आई थी क्योंकि कांग्रेस पार्टी के कुछ पार्षदों नें ही पार्टी को गच्चा देते हुए राजेश चतुर्वेदी के अध्यक्ष पद को बचा लिया था और मामला शांत हो गया था किन्तु मंगलवार को पूर्व पार्षद मुन्ना सिंह का एक आडियो वायरल होने के बाद यह मामला फिर चर्चा का विषय बन गया है एवं भाजपा के कई पार्षद समेत पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों का ब्लडप्रेशर हॉई कर रहा है। सियासी चर्चो के अनुसार राजेश चतुर्वेदी को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी को मोहरा मात्र बनाया गया था पुरा खेल भाजपा के दिग्गज नेता खेल रहे थे क्योंकि भाजपा नेता मुन्ना सिंह फोन में एक और भाजपा नेता से बात करते हुए ये कहते हुए सुनाई पडे कि अध्यक्ष को हटाने का पुरा इंतजाम हो चुका है इसमें बांधवगढ़ वाले और पूर्व स्पीकर अपने साथ हैं हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना सिंह ने इस ऑडियो में अपनी आवाज होने से इंकार कर रहे हैं एवं ऑडियो टेस्ट करवाकर जांच करवाने की बात कर रहे हैं। सोशल मिडिया में ऑडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म सा नजर आ रहा है किन्तु भाजपा संगठन के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है अब देखने वाली बात यह होगी की भाजपा पार्टी इस मामले को पर कितनी गंभीरता दिखाती है। राजनिति में कब कौन किसका दोस्त बन जाए कब कौन किसका दुश्मन बन जाये ये कोई नहीं जानता यह शहर में ऑडियो कांड के बाद दिखाई पड रहा है जहां नगर निगम अध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा नेताओं की संलिप्तता ही सामने आ रही है। हालांकि एक्शन विचार डाट कॉम न्यूज इस ऑडियो कि कोई पुष्टी नहीं करता है।