सफीपुर की स्मिता पाण्डेय को पीएचडी उपाधि मिली

Action Vichar News

 

चांदा / सुलतानपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के अट्ठाईसवें दीक्षांत समारोह में रविवार को ममामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा स्मिता पाण्डेय पत्नी देवांशु पाण्डेय निवासी सफीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को पी एच डी की मानद उपाधि मिली । स्मिता पाण्डेय यह उपाधि हिंदी विषय के “मैत्रेयी पुष्पा और अलका सरावगी के उपन्यासों का अध्ययन: नारी चेतना के विशेष संदर्भ में” हासिल की । स्मिता पाण्डेय सफीपुर के पारसनाथ इंटर कालेज के नरेंद्र कुमार पांडेय की पुत्रबधू है । इनका पूरा परिवार शिक्षा की अलख जगा रहा है परिवार के कई सदस्य शिक्षक भी है । मानद उपाधि मिलने से परिवार सहित गांव वासियो व शुभचिंतको ने सरहना करते हुए ख़ुशी व्यक्त की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *