शहर में अचानक आए गोवंश से जनता त्रस्त

Action Vichar News

सतना- शहर में मुख्य मार्ग हो या मोहल्ला हो हर जगह गोवंश बैठे नजर आते हैं एवं आए दिन गोवंश के वजह से हो रही दुर्घटनाओं की खबरें अखबारों में प्रकाशित हो रही हैं किन्तु शहर का नगर निगम प्रशासन उपर से आये आदेश के बाद भी आदेश को नजरअंदाज करता नजर आ रहा है।

विस्तार- शहर के नगर निगम क्षेत्र कि जनता सीवर लाईन प्रोजेक्ट, सडक रिस्टोरेशन, कचडा निस्तारण एवं कछुआ चाल चल रहे विकास कार्यों के वजह से हो रही कई तरह की समस्याओं से पहले ही जूझ रहा था अब गोवंश का शहर के मुख्य मार्गो एवं शहर के मोहल्लों में घरों के सामने कब्जा कर लेने से आ रही समस्याओं से शहर की जनता को जूझना पड रहा है। शहर में दिन भर नगर निगम प्रशासन अधिकारीयों के वाहन आते जाते रहते हैं किन्तु गोवंश के वजह से होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनके द्वारा की जा रही गंदगी पर किसी अधिकारी की नजर नहीं जाती है। राज्य सरकार द्वारा हर जिले के नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द शहरों से गोवंश को गौशाला में शिफ्ट किया जाए बावजूद इसके शहर का निगर निगम प्रशासन इस निर्देश को नजरअंदाज करता नजर आ रहा है।

एक्शन विचार डाट काम न्यूज कि गोवंश से हो रही समस्या एवं दुर्घटनाओं बाबत शहर के स्थानीय लोगों से रायशुमारी हुई।

घरों के सामने गोबर पडे रहते हैं – अंकित

बांधवगढ़ कॉलोनी निवासी अंकित श्रीवास्तव नें बताया मोहल्ले में घरों के सामने कई बार गोबर पडे दिखाये देते हैं जो बाहर से आए हुए गोवंश के रहते है क्योंकि हमारे मोहल्ले में गाय या भैंस ऐसे तो कोई नहीं पाल रखा है कि हम लोग यह कह सकें मोहल्ले के ही होंगे। अचानक से गोवंश मोहल्ले में ज्यादा बढ गये हैं और मोहल्ले में गंदगी करते हैं नगर निगम प्रशासन को इनको हटाने का रास्ता खोजना चाहिए।

सडक पर मिट्टी और गोबर पडे रहने से बहुत दिक्कत होती है बरसात में – जितेन्द्र

शहर के प्रेम विहार कॉलोनी निवासी जितेन्द्र शर्मा के अनुसार मोहल्ले में सिवर लाईन के लिए सडक खोद देने के बाद उनको न बनाए जाने से सडक खेत जैसी हो गई है और पता नहीं कहां से ज्यादा गोवंश के आ जाने से उनके गोबर करने के वजह से बरसात के मौसम में सडक पर चलना बहुत मुश्किल सा हो जाता है कब फिसल कर गिर जायें नहीं पता।

दिन भर प्रशासन के वाहन निकलते हैं पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता – पूनम

शहर के राजेन्द्र नगर निवासी पूनम सिंह नें बताया धवारी में कलेक्ट्रेट एवं स्मार्ट सिटी का ऑफिस है इसलिए दिन भर रोड से प्रशासन के अधिकारीयों के वाहन निकलते हैं फिर भी कोई अधिकारी ये ध्यान नहीं देता की रोड पर गाय झुंड लगाकर बैठी रहती हैं उनके वजह से कई बार दुर्घटना रोड पर निकलने वाले लोगों के साथ हो चुकी है।

डर लगता है रोड पर निकलने में – शिल्पी

शहर के बिहारी चौक निवासी शिल्पी अग्रवाल नें बताया हम लोगों का घर बाजार में है और रोड पर अवारा गाय बैल नजर आते है जो गंदगी तो करते ही हैं दुकानदारों का भी नुकशान करते हैं। कब वो आपस में लड पडे नहीं पता रहता है हम लोगों को डर लगता है रोड पर निकलने से। नगर निगम प्रशासन को ऐसे मोहल्लो में डरा जमा चुके गोवंश को गौशाला में शिफ्ट करवाना चाहिए या तो शहर के बाहर छोडकर आना चाहिए।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *