सतना- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में सांसद गणेश सिंह एवं महापौर योगेश ताम्रकार नें फीता काटकर भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे उपस्थित।
विस्तार- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से प्रदेश के 50 जिलों के जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव नें किया। हर जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जायेगा एवं इन केन्द्रों में जैनेरिक दवाईयां बेहद सस्ती कीमतों में मिल सकेगी। इन केन्द्रों को खोलने का उद्देश्य पूरे देश में सस्ती दवाईयाों की पहुंच को व्यापाक बनाना है जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग सस्ती जैनेरिक दवाइयों का लाभ उठा सकें। जिला चिकित्सालय के जन औषधि केन्द्र में दो हजार प्रकार की दवाईयां और तीन प्रकार के सर्जिकल सामान मिलेंगे साथ ही बाजार दामों के मुकाबले 50 से 90 फिसदी कम किमतों पर दवाईयां उपलब्ध रहेगीं। लोगों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाईंयां उपलब्ध करवाने की दिशा में एक अच्छा प्रयास है एवं जिला चिकित्सालयों में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के कदम के रूप में देखा जा सकता है किन्तु ये कब तक सुचारू रूप से चलता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आम जनों के हित में योजनाएं तो बहुत सारी लाई जाती हैं किन्तु जिला स्तर प्रसाशन द्वारा उन योजनाओं के शुरू होने के पहले बंदर बाट की तैयारी हो जाती है एवं योजनाएं फाइलों तक सिमट कर रह जाती हैं।