सतना- गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ नारे के साथ विधि विधान से पुजा करके लोगों नें गजानन को विदा किया।
विस्तार- खुशनुमा मौसम, आसमान में उडते अबीर गुलाल और ढोल नगाडे की आवाज सोमवार दोपहर तीन बजे के बाद दिखाई और सुनाई दे रहा था जो आज दोपहर तक दिखाई और सुनाई देता रहेगा क्योंकि मंगलवार 11.44 से सुतक लग रहा है। सभी नें गजानन की पूजा अर्चना करते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना की कामना करते हुए विदाई की। बरसात का मौसम देखते हुए गजानन की विदाई में कोई कमी न रह जाए इसके लिए भक्तों नें पहले ही इंतजाम कर रखा था। गजानन के गीतों पर लोगों नें जमकर ठुमका लगाया एवं सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं बच्चों में देखने मिला। लोगों नें अबीर गुलाल उडाकर पुरा आसमान संतरंगी बना दिया।
Advertisements