हॉकी में जौहर दिखाएंगे अभिषेक

Action Vichar News

 

सुल्तानपुर l स्पोर्टस हॉस्टल रामपुर में इस वर्ष अभिषेक यादव का चयन हुआ, आवासीय क्रीडा छात्रावास में मुफ्त प्रशिक्षण एवं शिक्षा दी जाती है साथ इनको सभी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी l अभिषेक मूल रूप से सुल्तानपुर के भदैया ब्लॉक के रायचंदपुर निवासी है इनके पिता रवींद्र यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं , इन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर से शिक्षा ग्रहण कर कक्षा 9 से एमजीएस के छात्र रहे जहां से इन्होंने आवासीय छात्रावास की चयन प्रक्रिया पूर्ण की जिसमें विद्यालय के जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष व शिक्षक मुनेंद्र मिश्र के निर्देश एवं क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह, खेल शिक्षक राजेश कनौजिया हॉकी संघ के सचिव तारिक वसीम की देख रेख में छात्र ने सफलता अर्जित की। अभिषेक के चयन पर हॉकी कोच मो इरशाद, मो आरिफ, सैयद नूर अली, संघ के उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा एवं अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और चयनित छात्र को बधाई दी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *